सोनीपत, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । साेनीपत
से विधायक निखिल मदान ने मंगलवार काे विधानसभा में बहालगढ़ रोड पर सेक्टर-3 में प्रस्तावित
नई ऑटो मार्केट को जल्द विकसित करने की माँग उठाई। उन्होंने दुकानों के मूल्य निर्धारण
और नीलामी प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की आवश्यकता पर जोर दिया। निखिल मदान ने कहा कि
पुरानी ऑटो मार्केट को नई जगह शिफ्ट करने से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी और यातायात
व्यवस्था बेहतर होगी।
अनाज मंडी में सुविधाएं उपलब्ध कराएं:विधायक
पवन
खरखौदा
से विधायक पवन खरखौदा ने विधानसभा में हलके की प्रमुख समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा
कि खरखौदा अनाज मंडी, जो जिले में सबसे अधिक राजस्व देती है, में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध
कराई जाएं। साथ ही, उन्होंने नगर पालिका की जमीन पर दशकों से रह रहे लोगों को रिजर्व
प्राइस तय कर जमीन का मालिकाना हक देने की माँग की। यह हलके की पुरानी समस्या का स्थायी
समाधान होगा।
राई क्षेत्र में ट्रामा सेंटर और
100-बेड के अस्पताल बनवाएं : विधायक कृष्णा गहलावत
राई
से विधायक कृष्णा गहलावत ने क्षेत्र में ट्रामा सेंटर और 100-बेड के अस्पताल की आवश्यकता
जताई। उन्होंने अटेरना गांव में कॉलेज और जाखौली में उच्च स्तरीय आईटीआई स्थापित करने
की माँग रखी ताकि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा मिल सके। गहलावत ने राई की सड़कों की
मरम्मत और चौड़ीकरण पर भी जोर दिया, जिससे क्षेत्र में सुगम यातायात और विकास को बल
मिले।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना