Bihar

नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्षों को विधायक ने किया सम्मानित, पार्टी की मजबूती पर हुई चर्चा

नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्षों को विधायक ने किया सम्मानित, पार्टी की मजबूती पर हुई चर्चा।

बेतिया, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नौतन विधायक ने विधानसभा के नवनिर्वाचित चारों मंडल अध्यक्षों के साथ एक बैठक कर उन्हें सम्मानित किया। इस बीच विधायक नारायण प्रसाद ने दक्षिण बैरिया मंडल के सुरेश चौधरी, उतरी बैरिया मंडल अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, दक्षिण नौतन मंडल अध्यक्ष छोटेलाल कुशवाहा,उतरी नौतन मंडल अध्यक्ष देवीदयाल प्रसाद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

विधायक ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए पार्टी मजबूती पर कार्य करने की अपील किया।बैंठक में उपस्थित ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री नीरज कुमार उर्फ बब्लू, ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर पर पार्टी के मजबूती के लिए काम करना होगा।

बताया कि इसके लिए सभी कार्यकर्ता हर गांव में जाकर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी विकासशील योजनाओं को जनता तक पहुंचाये तथा उसका लाभ दिलाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़े ।तभी पार्टी की मजबूती को बल मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता चंद्रमा सिंह, उपेन्द्र राम,जगदेव प्रसाद,आदि ने भी अपने अपने विचारों को रखा।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top