जम्मू,, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधायक चंद्र प्रकाश गंगा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विजयपुर की वार्ड नंबर 6 और 7 में गली-नाली का कार्य शुरू करवाया। इस परियोजना पर करीब 36 लाख रुपये खर्च होंगे, जिससे स्थानीय निवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में भी सुधार आएगा। इस अवसर पर बोलते हुए गंगा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना अहम है। यह अभियान हमारे घर और हमारी गली से शुरू होता है, जिसे सबसे पहले साफ करना चाहिए। चेयरमैन दीपक पगोत्रा और चेयरमैन गणेश शर्मा के नेतृत्व में पिछली नगर पालिका समिति ने विजयपुर शहर में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए शानदार काम किया है और लोग जमीनी स्तर पर इसके परिणाम देख सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका विजयपुर के चेयरमैन गणेश शर्मा पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दीपक पगोत्रा, वरिष्ठ नेता सोम वर्मा, रमन सलाथिया, धीरज शर्मा, बिशन अडगोत्रा, शशि पॉल शर्मा आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता