Bihar

सहरसा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के लिए राशि स्वीकृति पर विधायक ने जताया आभार

वाटर ड्रेनेज

सहरसा, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को सहरसा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के लिए कुल एक सौ सैतीस करोड़ नब्बे लाख उनचालीस हजार दो सौ एकसठ रुपये की स्वीकृति देने पर आज विधायक आलोक रंजन ने आभार व्यक्त कर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने सहरसा की ओर से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री द्वय एवं नगर विकास एवं आवास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि हमने इससे पूर्व सहरसा शहर के जल निकासी की व्यवस्था के लिए नगर विकास विभाग द्वारा 365 करोड़ का डीपीआर तैयार करवाया था और इसके प्रथम फेज का कार्य भी पूर्ण हो गया था। परंतु शहर के बड़ा भाग जो इस योजना से वंचित रह गया था। उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया। इसके लिए हमने बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था जिसपर सरकार के द्वारा कहा गया था कि आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अंतर्गत जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए विभागीय ज्ञापांक- 2317 दिनांक- Parari 17.12.2021 के द्वारा स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना के कार्यान्वयन के लिए प्राथमिकता निर्धारित है ।

उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा । हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा में इस योजना के क्रियान्वयन की घोषणा किए थे। और इसके कार्यान्वयन के लिए मंत्रिपरिषद से स्वीकृति दिया गया। इसके लिए मैं पुन: मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ ।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top