जम्मू, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । पिछले 12 सालों से अधूरी पड़ी मिनी सचिवालय की इमारत पर आखिरकार प्रशासन ने गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। विधायक मोहन लाल ने एसडीएम अखनूर शुभांकर पाठक, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सुनील डोगरा, तहसीलदार नरेश कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारियों के साथ इमारत का दौरा किया और लंबे समय से रुके इस प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया।
विधायक ने मिनी सचिवालय के निर्माण में हुई देरी की वजह को समझते हुए कहा कि इसका निर्माण 2013 में शुरू हुआ था, लेकिन फंड की कमी और ठेकेदार व विभाग के बीच भुगतान संबंधी विवाद के चलते कार्य रुक गया। उन्होंने इसे जरूरत से ज्यादा विलंब करार दिया और इस दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही।
मोहन लाल ने बताया कि मिनी सचिवालय का उद्देश्य सभी विभागों को एक ही छत के नीचे लाना है ताकि जनता को बेहतर और सुगम सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता पर लेकर सम्बंधित मंत्री और उच्चाधिकारियों से फंड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
विधायक ने आश्वासन दिया कि मिनी सचिवालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। उनके दौरे के बाद क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि लंबे समय से अधूरी यह इमारत अब जल्द ही तैयार हो सकेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा