Uttar Pradesh

वार्ड प्रवास कार्यक्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने राजघाट में लगाई चौपाल

वार्ड प्रवास कार्यक्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी :फोटो बच्चा गुप्ता
वार्ड प्रवास कार्यक्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी :फोटो बच्चा गुप्ता

– प्राथमिक विद्यालय पंचयतीया में छात्रों से बातचीत की,जाना शिक्षा का स्तर

वाराणसी,16 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर दक्षिणी में चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम में 12वें दिन मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने राजघाट वार्ड में प्रवास किया। भाजपा के श्री काशी विश्वनाथ मंडल द्वारा राजघाट वार्ड में प्रवास के दौरान विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। शुरूआत स्वच्छता अभियान से हुई।

विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड के मारुका माई मंदिर, आईडीएच कॉलोनी, आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान में सहभाग कर श्रमदान किया। इसके बाद आयुर्वेद कॉलेज में एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा। प्राथमिक विद्यालय पंचयतीया परिसर में भी पौधरोपण किया गया। विद्यालय में विधायक ने सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके ज्ञान को भी परखा। विद्यार्थियों से वार्ता के दौरान प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के स्तर का भी पता चला। यहां शिक्षा में गुणात्मक सुधार देख विधायक खुश दिखे।

इसके बाद विधायक ने क्षेत्र के सम्मानित परिवारों में जाकर उनसे मुलाकात की। राजेश मौर्य एवं संदीप मौर्य के आवास पर पर जाकर परिवार का कुशल जाना। इसके बाद चौपाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनी। समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। इस दौरान वार्ड की पार्षद रीना सोनकर, उनके पति विजय सोनकर और भाजपा के मंडल, वार्ड स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top