Haryana

सोनीपत: सरकार की खेल नीति से खेलों में स्वर्णिम करियर का निर्माण: विधायक देवेंद्र

20 Snp-2,2A  सोनीपत: नेशनल स्टाइल कबड्डी में विजेता चिरस्मी         टीम के साथ विधायक देवेंद्र कादियान
20 Snp-2,2A  सोनीपत: नेशनल स्टाइल कबड्डी में विजेता चिरस्मी         टीम के साथ विधायक देवेंद्र कादियान

– नेशनल स्टाइल कबड्डी में चिरस्मी

टीम बनी विजेता, नौल्था टीम उपविजेता रही

सोनीपत, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत के

गांव चिरस्मी में दादा नौगजा कबड्डी क्लब की ओर से चल रही दो दिवसीय नेशनल स्टाइल कबड्‌डी

के 60 किलोग्राम भार वर्ग में चिरस्मी टीम विजेता बनी जबकि नौल्था टीम उपविजेता रही।

बतौर मुख्यातिथि गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेताओं को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता

में प्रतिभागी 34 टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले

में चिरस्मी स्कूल ने नौल्था टीम को 27-24 पराजित कर पहला इनाम 21 हजार नकद व ट्रॉफी

पर अपना कब्जा जमाया। जबकि दूसरे नंबर नौल्था टीम और संगरूर व दादा नोगजा कबड्डी क्लब

टीम संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। खिलाड़ी राहुल बेस्ट रेडर व मोनू को बेस्ट कैचर का

अवार्ड दिया गया।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को इनाम देकर पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया।

विधायक कादियान ने कहा कि सरकार की खेल नीति से खेलों में स्वर्णिम कैरियरबन रहे हैं।

ग्रामीणों ने विधायक देवेंद्र फूलमाला व पगड़ी पहनाईस्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सरपंच जसबीर तूर, राजेश छिक्कारा, रोहताश छिक्कारा, अरुण गोस्वामी, प्रवीन कोच, धर्मबीर

नंबरदार, महेंद्र छिक्कारा, रामकुमार, अशोक, मोहित, समुंद्र ठेकेदार, संदीप कोच आदि

मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top