
ं
पौड़ी गढ़वाल, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज लैंसडौन विधानसभा के नैनीडांडा ब्लॉक के पटोटिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक ने जनता को सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिकता कानून को लागू की गई। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है। कहा कि आज उत्तराखण्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं से उत्तराखंड प्रदेशवासी सशक्त हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को चेक, व्हील चेयर, महालक्ष्मी किट, आवास योजना के स्वीकृति पत्र अन्य सामग्री वितरण की। इसके अलावा उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वालाें काे सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी धुमाकोट शालिनी मौर्य, ब्लॉक प्रशासक नैनीडांडा प्रशांत कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रमोद पांडे, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष गुसाईं सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
