
जम्मू, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता ने बुधवार को पार्टी सदस्यों और समर्थकों की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में नवनियुक्त भाजपा रेहाड़ी-बख्शी नगर मंडल टीम को बधाई दी। अपनी शुभकामनाएं देते हुए गुप्ता ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और लोगों की सेवा करने में टीम की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने मंडल अध्यक्ष कुशांत प्रजापति और उनकी टीम के भाजपा के विकास और सुशासन के विजन के प्रति समर्पण पर भरोसा जताया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों में भुवनेश गुप्ता, मंगल सिंह चिब, किरण कुमार और सोनू मन्हास (उपाध्यक्ष), रेखा शर्मा और मोहित वैद (महासचिव), जतिन गुप्ता, सुदेश शर्मा, हैप्पी शर्मा और अनुराधा संगोत्रा (सचिव), कमल किशोर (कोषाध्यक्ष), सुरेश गुप्ता (कार्यालय सचिव), अमन शर्मा (प्रवक्ता) और अन्य प्रमुख भूमिका में शामिल हैं।
गुप्ता ने टीम से समर्पण के साथ काम करने, जनता की शिकायतों को दूर करने और कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को सुगम बनाने का आग्रह किया। उन्होंने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र, बुनियादी ढांचे के विकास और जन कल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का समापन टीम द्वारा भाजपा की उपस्थिति को मजबूत करने और जम्मू की समग्र प्रगति में योगदान देने की शपथ लेने के साथ हुआ।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
