हरिद्वार, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने अपनी विधायक निधि से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर विधिवत शुरुआत की गई। साथ ही, विधायक ने गांव के विभिन्न स्थानों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि इस सड़क का निर्माण विधायक निधि से किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 15 लाख रुपये है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के बाकी विकास कार्य भी शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव तबरेज आलम ने बताया कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास भी विधायक निधि से किया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला