नाहन, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते चलन को रोकने के लिए नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष मुहिम शुरू की है। इस पहल के तहत नगर में कई स्थानों पर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्ड्स पर टेलीफोन नंबर भी दिए गए हैं, जहां नशे से संबंधित किसी भी घटना की सूचना दी जा सकती है।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है और विशेष रूप से युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल युवाओं को नशे से बचाना है, बल्कि समाज को भी इस समस्या के प्रति जागरूक करना है। समाज के सहयोग से ही नशे का खात्मा संभव है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर