नाहन, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उदेशीय से प्रदेश सरकार ने समाज के उन लोगो से आग्रह किया है जो की आर्थिक रूप से सुदृढ़ हैं की वो बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ें ताकि पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके और समाज का सहयोग प्रदेश के विकास को मिल सके। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु के इस आवाहन पर आज नाहन से विधायक अजय सोलंकी बिजली बोर्ड के कार्यालय पहुंचे और अपना बिजली सब्सिडी छोड़ने का फार्म भरा। उनके साथ नाहन कांग्रेस के लगभग 2 दर्जन कार्यकर्ताओं ने भी सब्सिडी छोड़ने का फार्म भरा। इस समारोह में अनेक अधिकारीयों ने भी बिजली सब्सिडी फार्म को भरकर यह सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उदेशीय से समाज के सभी वर्गों को अपना सहयोग देना चाहिए। समाज के आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न लोगो को आगे आकर बिजली सब्सिडी छोड़नी चाहिए ताकि इइस सब्सिडी का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर