Jharkhand

लोहरदगा में भारत बंद का मिला-जुला प्रभाव

लोहरदगा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत बंद का लोहरदगा जिले में मिला-जुला प्रभाव देखने को मिला। शहरी क्षेत्र में दुकानें और बाजार खुले रहे। सरकारी कार्यालयों में आम दिनों की उपस्थिति देखी गई। ग्रामीण इलाकों में भी भारत बंद का मिला-जुला प्रभाव देखने को मिला। कुछ स्थानों पर बंद समर्थकों ने मोटरसाइकिलों में आकर नारेबाजी की।

भारत बंद को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। लोहरदगा जिले में यात्री ट्रेन सामान्य दिनों की तरह चली। बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन नहीं हुआ। लंबी दूरी के यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ। बैंक और सरकारी कार्यालय खुले रहे। सरकारी विद्यालय भी खुले रहे, जहां बच्चों की उपस्थिति सामान्य रही। भारत बंद के दौरान किसी तरह की कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top