Uttar Pradesh

संघ के कार्यों के कारण हिन्दुत्व का अरुणोदय सर्वत्र दिखाई दे रहा : मिथिलेश नारायण

मंच पर बैठे संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण

महान समाज सुधारक थे बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर

संघ के स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

बहराइच,14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर के जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन से पूर्व महाराज सिंह इंटर कॉलेज में एकत्र स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं अगले वर्ष हम शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। संघ के नित्य कार्यों के कारण आज हिन्दुत्व का अरुणोदय सर्वत्र होता दिखाई दे रहा है।मिथिलेश नारायण ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर महान समाज सुधारक थे। बाबा साहब का जीवन देश के लिए समर्पित था। मई 1939 पुणे में आयोजित संघ के शिविर में बाबा साहब का आगमन हुआ था बाबा साहब ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा था कि संघ के स्वयंसेवक एक दूसरे की जाति नहीं पूछते जातिवाद की भावना वहां सचमुच समाप्त है ऊंच नीच छुआछूत से बिल्कुल दूर यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि संघ का कार्य किसी के प्रतिकार या प्रतिशोध लेने के लिए नहीं बल्कि हिंदू समाज का संगठन करने के लिए हुआ था यह कार्य संघ स्वयंसेवकों द्वारा निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है ।घोष के साथ पथ संचलन निकाला गया जो नगर के गुरु नानक चौक , डिगिहा तिराहा, छावनी चौराहा, घंटाघर, डीएम तिराहा, पानी टंकी तिराहा, छोटी बाजार आदि स्थानों से होता हुआ महाराज सिंह इंटर कॉलेज में पहुंचकर समाप्त हुआ । संचलन मार्ग पर लोगों ने भव्य पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह भूपेंद्र ने किया। इस अवसर पर प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक राज किशोर, सह विभाग संघ चालक कृष्णानंद , विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार , विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद, जिला प्रचारक अजय,विभाग प्रचार प्रमुख विपिन, धर्मेंद्र व श्रवण सहित सैकड़ों की संख्या स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top