HEADLINES

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मिथिला एक्सप्रेस,लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दुर्घटना स्थल के पूर्व रूकी मिथिला एक्सप्रेस

पूर्वी चंपारण,03 मार्च (Udaipur Kiran) ।हाबड़ा से रक्सौल आ रही मिथिला एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई।

घटना रक्सौल नहर के पास की है, जहां रेलवे ट्रैक पर अचानक एक बाइक फंस गई। गनीमत रही कि लोको पायलट की सतर्कता के कारण ट्रेन को समय पर रोक लिया गया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे फाटक बंद होने के कारण एक युवक जल्दबाजी में बगल से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक ट्रैक के बीच में फंस गई। युवक घबराकर बाइक छोड़कर भाग गया। तभी तेज रफ्तार मिथिला एक्सप्रेस ट्रैक पर आ रही थी, लेकिन लोको पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर बाइक देख ली और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।हादसे की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बाइक ट्रैक पर फंसी हुई दिख रही है, और ट्रेन उसके बिल्कुल करीब आकर रुक गई। कुछ दूरी तक ट्रेन के झटके से बाइक घिसटती हुई भी नजर आई, लेकिन लोको पायलट की फुर्ती से बड़ा नुकसान टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया, कि घटना सुबह 8:40 बजे की है। लोको पायलट के कॉल के बाद टीम तुरंत पहुंची। बाइक को ट्रैक से हटाया गया और जब्त कर लिया गया है। फिलहाल अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों ने लोको पायलट की सतर्कता की सराहना करते कहा कि अगर ट्रेन की रफ्तार थोड़ी भी ज्यादा होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना रक्सौल स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर पहले की है, जहां ट्रेन अपनी अंतिम मंजिल की ओर बढ़ रही थी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top