धमतरी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर के बैनर तले जिले की सभी मितानिन 16 दिसंबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। जिससे ग्रामीण एवं वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। मितानिनों की तीन प्रमुख मांग है। सोमवार को सभी मितानिन गांधी मैदान में धरना पर बैठ गई।
अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले की 1937 मितानिन अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं। 13 दिसंबर से काम बंद, कलम बंद से हड़ताल प्रारंभ हुई। अब 16 दिसंबर से धरना पर बैठ गई हैं। सोमवार को धरना में बैठे मितानिनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धमतरी की जिलाध्यक्ष कविता ध्रुव, सचिव सेविका पटेल ने बताया कि उनकी तीन प्रमुख मांगें हैं। सभी मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर और मितानिन हे ल्प डेस्क फैसिलिटेटर को एनएचएम में संविलियन किया जाये। सभी एसएचआरसी एनजीओ के साथ काम नहीं करेगी। अन्य एसएचएसआरसी जैसी संस्था के साथ भी कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इस हड़ताल से सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम कुष्ठ, टीबी सर्वे, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित सभी स्वास्थ्य योजना पर प्रभाव पड़ा है। हड़ताल में कोषाध्यक्ष नीता साहू, जिला उपाध्यक्ष कलिंद्री साहू, धमतरी अध्यक्ष संगीता साहू, कुरूद सुषमा गोस्वामी, नगरी हेमलता साहू और मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष सिंधु साहू सहित सैकड़ों की संख्या में मितानिन धरना में बैठी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा