Uttar Pradesh

एकेटीयू के जोनल लिटरेरी, मैनेजमेंट, टेक्निकल फेस्ट में एमआईटी के छात्रों ने लहराया परचम

एकेटीयू के जोनल लिटरेरी, मैनेजमेंट, टेक्निकल फेस्ट-2024-25 में एमआईटी के छात्रों ने लहराया परचम

मुरादाबाद, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में एकेटीयू के जोनल लिटरेरी, मैनेजमेंट, टेक्निकल फेस्ट-2024-25 में विजेता छात्र एवं छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया गया।

राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली में एकेटीयू का जोनल लिटरेरी, मैनेजमेंट, टेक्निकल फेस्ट-2024 हुआ। जिसमें एमआईटी की टीम ने पूरे जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमआईटी के छात्रों ने सात गोल्ड, पांच सिलवर एवं एक रजत पदक प्राप्त कर पूरे बरेली जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बरेली जोन के विभिन्न स्थानों बरेली, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर एवं सीतापुर आदि जगहों से एकेटीयू लखनऊ से संबद्ध एमआईटी मुरादाबाद, श्री राममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, फ्यूचर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, कई टीमों ने प्रतिभाग किया।

सभी ट्रस्ट सदस्यों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा उम्मीद व्यक्त की कि आने वाले समय में एमआइटी के खिलाड़ी प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में सर्वप्रथम रहेंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे। संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी विजेता छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीन (एकेडमिक्स) डॉ. क्षितिज सिंघल, डीन डॉ. अनिमेष अग्रवाल, मनीष सक्सेना, रजिस्ट्रार डॉ. एके सिंह, डॉ. मनीष सक्सेना, रुचि वार्ष्णेय, नेहा गुप्ता, डॉ. स्मिता जैन, सुचिता सक्सेना एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top