लखनऊ, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पत्रकार आलोक पराड़कर की पत्नी कार समेत शनिवार दोपहर से लापता हो गई थी। पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गोमतीनगर के विपुल खंड में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार आलोक पराड़कर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी पत्नी रीना की तस्वीर को साझा करते हुए कार समेत लापता होने की बात कही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और टूंडला जंक्शन रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है।
इस बीच पत्नी के सकुशल वापसी के बाद वरिष्ठ पत्रकार आलोक पराड़कर ने कहा कि मैं लखनऊ पुलिस का अभारी हूं कि उन्होंने इस मामले में तेजी दिखाते हुए पत्नी को सकुशल टूंडला के पास से बरामद कर लिया है। पत्नी ने बताया कि वे परिवार को बिना बताए स्वेच्छा से अध्यात्मिक यात्रा पर निकली थी। इसलिए चिंता का विषय बन गया और पुलिस ने उन्हें खोज निकाला। इसके लिए मैं पुलिस का शुक्रगुजार हूं।
(Udaipur Kiran) / दीपक