
रायपुर/रायगढ़, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । पुसौर थाना क्षेत्र के नावापारा निवासी शिवाशीष प्रधान दो दिन से लापता था l परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, इसी बीच रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के होटल हरदेव में आज शुक्रवार सुबह उसकी फांसी में लटकी लाश मिली l बताया जा रहा है कि, पेशे से एमआर शिवाशीष ऑन लाइन गेम में लाखों रुपये हार जाने की वजह से कर्ज से परेशान थे l आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार के अनुसार प्राथमिक जांच में उसके बैग से लोन के दस्तावेज और अन्य फाइलें बरामद हुई हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने कर्ज से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है l
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
