पानीपत, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव शहरमालपुर में दो नाबालिग सगी बहने अपने घर से लापता हो गई। दोनों बहनें अपनी दादी के पास सो रही थी। सुबह उठकर देखा तो दोनों बहने गायब थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। थाना बापौली में दी गई शिकायत में बिजेंद्र पुत्र बीर सिंह वासी गांव शहरमालपुर ने बताया कि उसकी शादी कविता पुत्री बिजेन्द्र वासी पुरेवाल कालोनी पानीपत के साथ हुई थी कुछ सालों बाद पत्नी के साथ मनमुटाव रहने लगा जिस कारण पत्नी 10-12 साल से अपने मायके पानीपत में ही रह रही है। पति ने बताया कि उसकी तीन लड़कियां है। जिनका नाम क्रमश हिमाशी उम्र 15 साल, रिया उम्र 13 साल व सोनिया उम्र 5 साल है। तीनों बेटियां काफी सालों से अपनी माँ के पास पानीपत में ही रह रही थी। कुछ दिन पहले पत्नी कविता दोनों बड़ी बेटियो हिंमाशी व रिया को मेरे पास गांव शहरमालपुर में छोड़ कर गयी थीरविवार की रात को मेरी दोनों बेटियां अपनी दादी के साथ सोई थी। सोमवार सुबह परिवार वालों ने उठकर देखा तो दोनों बेटियां घर पर नहीं मिली। दोनो बेटियां बिना कुछ बताये घर से कही चली गई है। थाना बापौली एसएचओ ने बताया कि बिजेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
