Uttar Pradesh

लखनऊ से लापता लड़की एक साल बाद गुजरात में मिली

बेटी के सकुशल मिलने पर पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाती महिला

लखनऊ, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद में मोहनलालगंज इलाके से लापता लड़की एक साल बाद गुजरात में मिली है। पुलिस और सर्विलांस सेल ने उस लड़की को खोज निकाला और जो उसे भगाकर ले गया था उसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उपनिरीक्षक दुर्गेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि टिकरियन खेड़ा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने बताया कि कनकहा का रहने वाला इंद्रपाल उनकी बेटी को चार मार्च 2024 को भगा ले गया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, थाना पुलिस, सर्विलांस सेल समेत तीन टीमें गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर आरोपित और लड़की की तलाश शुरू कर दी थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही आरोपित को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर बेटी को सकुशल पाकर पुलिस का परिजनों ने अभार प्रकट किया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top