– ऑपरेशन स्माइल टीम ने काउंसिलिंग के उपरांत परिजनाें काे साैंपा
हरिद्वार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से गुमशुदा बालिका को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार में बरामद किया है। बालिका कोचिंग के लिए घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने कोतवाली सदर गाजीपुर में बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
ऑपरेशन स्माइल हरिद्वार की टीम ने 19 नवंबर को कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी के पास से 15 वर्षीय बालिका को लावारिश हालत में बरामद किया। पूछताछ के आधार पर ऑपरेशन स्माइल टीम ने उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। बालिका के सकुशल बरामद होने की जानकारी पर गाजीपुर पुलिस व परिजन 21 नवंबर को हरिद्वार पहुंचे। शुक्रवार काे ऑपरेशन स्माइल टीम ने बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष बालिका व उसके पिता की काउंसिलिंग करवाई और आवश्यक विधिक कार्रवाही के उपरांत समिति ने बालिका को विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश व महिला आरक्षी ममता के माध्यम से परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालिका के पिता व परिवार के सदस्यों ने ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला