Haryana

पानीपत: गूंगी बहरी महिला घर से हुईं लापता, मामला दर्ज

लापता महिला

पानीपत, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अहर से एक 25 वर्षीय गूंगी-बहरी महिला के गायब होने की सूचना मिली है। मंगलवार काे सूचना के अनुसार महिला 17 मार्च को दोपहर के समय बिना किसी को बताए घर से निकल गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली है ।

जानकारी के अनुसार पति शैलेंद्र ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है। जब वह शाम को काम से घर लौटा, तो पत्नी घर पर नहीं मिली। उन्होंने आस-पास के मोहल्ले में तलाश किया, लेकिन पत्नी का कहीं पता नहीं चला। शैलेंद्र ने बताया कि उनकी शादी 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुई थी, उसकी पत्नी जन्म से ही गूंगी-बहरी और अनपढ़ है। वह कभी अकेले घर से बाहर नहीं जाती थी। दंपती की अभी तक कोई संतान नहीं है और वे दोनों अकेले रहते हैं। पति ने उरलाना कलां पुलिस चौकी में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामला दर्ज कर लिया है। महिला की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top