CRIME

गैस एजेंसी से बदमाश 147 भरे गैस सिलेंडर  उठा ले गए,पुलिस छानबीन में जुटी

छतेरी गैस एजेंसी :फोटो बच्चा गुप्ता

—देर रात सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद किया वारदात

वाराणसी,01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित एक गैस सिलिंडर एजेंसी से मनबढ़ बदमाश 147 भरे गैस सिलेंडर उठा ले गए। सूचना पाते ही रविवार को पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

छतेरी गांव में स्थित गैस एजेंसी में प्रतिदिन की भांति ग्राहकों की सेवा के बाद कर्मचारी प्रमोद तिवारी और सीताराम पाल शनिवार की देर शाम वहीं सो रहे थे। देर रात वहां मालवाहक वाहन से पहुंचे बदमाश एजेंसी में घुस गए और कर्मचारियों को जगाकर चाकू दिखाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश एजेंसी में रखे भरे 147 सिलिंडर को अपने वाहन में रख भाग निकले। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी एजेंसी के प्रबंधक संजय तिवारी को दी। प्रबंधक तत्काल एजेंसी पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्रबंधक ने पत्रकारों को बताया कि 147 भरे गैस सिलेंडर गोदाम से गायब हैं। प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top