CRIME

शातिरों ने बैंक खाते से उड़ाए 7.44 लाख रुपए

मंडी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कानूनी सलाहकार एवं समाजसेवी बी आर कौंडल ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की मोती बाजार शाखा से बालम राम निवासी बनानु डाकखाना बाड़ी गुमानू तहसील सदर, ज़िला मण्डी के खाते से शातिरों ने सात लाख च्वालिस हज़ार रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए।

पहली बारी में पांच लाख और दूसरी बारी में 2.44 लाख निकाले गए। बालम राम ने इस की शिकायत तुरंत संबन्धित बैंक प्रबंधक, साइबर क्राइम यूनिट और सदर थाना प्रभारी को दे दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा -318(4) के तहत एफआईआर संख्या 151 दर्ज़ करके आगे की जॉच शुरु कर दी है।

हैरानी की बात है कि हैकर्स ने, न तो कोई कॉल की, और न कोई ओटीपी नंबर मांगा, फिर भी बैंक खाते से पैसे निकाल दिए गए। स्पष्ट है कि अब बैंक खाते में भी पैसा रखना सुरक्षित नहीं है।

बैंक मैनेजर ने बताया कि जिस खाते में यह ट्रांसफर हुआ, वह खाता बिहार राज्य में स्थित एक प्राइवेट बैंक में है।

इस संबंध में कानूनी सलाहकार व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बी. आर . कौंडल से जब इस बारे जानकारी ली गई, तो उन्होने बताया कि यह बैंक ग्राहक के साथ एक धोखाधड़ी का मामला है, जिस में ग्राहक की कोई गलती नहीं है। इसलिए बैंक को यह पैसा बालम राम को वापिस देना होगा। इस में कानून बहुत स्पष्ट है। बैंक ने इस प्रकार की धोखाधड़ी के लिए इंश्योरेंस करवा रखी होती है। यह पैसा बैंक को भी इंश्योरेंस कंपनी रिफंड करती है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top