HEADLINES

मणिपुर में उपद्रवियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में लगाई आग

मणिपुर। उपद्रवियों द्वारा लगाई गयी आग में धू-धूकर जलता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का घर

इंफाल, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में उपद्रवियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में आग लगा दी। यह घटना जिरीबाम जिले की सीमा से लगे फेरजोल जिला अंतर्गत जकुराधार में हुई। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के तीन कमरे का मकान जलकर राख हो गया।

जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को तड़के करीब 3:30 बजे ज़िरिबाम जिले से करीब 28 किमी दूर मार-बहुल फ़ेरज़ोल जिले के पास अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में आग लगा दी। जिले में पहले हुई हिंसा के बाद सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ घर से बाहर चले गये थे।

जिरीबाम जिला प्रशासन, असम राइफल्स और सीआरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में मणिपुर के जिरीबाम जिले की सीमा से लगे असम के कछार जिले में जिरीबाम के मैतेई, मार, थाडू, पाइते और मिजो समुदायों के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में जिले में सामान्य स्थिति बहाल करने और आगजनी रोकने के लिए सभी समुदायों के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता हुआ। उसके बावजूद आज इस घटना के घटित होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

————————————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top