Uttrakhand

बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लाखों की लूट

जांच करती पुलिस

हरिद्वार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक फाइनेंसर के घर में तमंचे के बल पर बदमाशों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में लिब्बारेहड़ी निवासी मुकेश ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे वह अपने मकान में बैठा था। इसी दौरान एक महिला घर में आई और उसने अपने घर में किसी के बीमार होने की बात कहते हुए दस हजार रुपए मांगे और बदले में पायल गिरवी रखने की बात कही। मुकेश ने पैसे देने पर असमर्थता जताते हुए मना कर दिया।

मुकेश के अनुसार इतने में घर के बाहर छिपे हुए तीन बदमाश उसके घर में घुस गए और उसके हाथ पैर बांधकर तमंचा उसके सर पर लगा दिया। इसके बाद वह घर में रखे एक लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top