Haryana

फरीदाबाद में परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट

लूट की घटना के बाद नवीन त्यागी के घर में लगी भीड़।

एक घंटे दहशत में रहे परिजन, पिस्तौल-चाकू ताने

फरीदाबाद, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में शुक्रवार देर रात को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश एक घर में घुस गए। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। बदमाश यहां से डेढ़ लाख रुपए कैश और सोने के गहने लूट कर ले गए। शनिवार सुबह वारदात की सूचना मिलते ही लोगों की घर पर भीड़ लग गई। फरीदाबाद के करनेरा गांव में रहने वाले नवीन त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रात करीब 12 बजे आधा दर्जन लोग दीवार कूद कर उसके घर में घुस गए। बाहर के एक कमरे में छोटी बेटी पूर्वशी पढ़ रही थी। सबसे पहले बदमाश उसके कमरे घुसे और उसके मुंह पर हाथ रख दूसरे कमरे में लग गए। छोटी बेटी ने किसी तरह से मुंह से हाथ हटाया और शोर मचा दिया। इसके बाद परिवार के सभी लोग उठ गए। उसने बताया कि बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। दो बदमाशों ने सभी को एक कमरे में बैठाकर बंधक बना लिया। उसकी पत्नी से अलमारी खुलवाई और अलमारी से डेढ़ लाख नगदी, सोने के दो गले के सेट, चार अंगूठी, दो चेन, एक सोने का सिक्का, करीब ढाई किलो के आसपास चांदी निकाल ली। घर से दो फ़ोन लेकर बदमाश उनको धमकाते हुए भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने किसी तरह से वारदात की सूचना सिकरोना पुलिस चौकी में दी। नवीन ने बताया कि 6 लोग घर में घुसे थे। उनके पास देसी कट्टा व चाकू थे। सभी को डराते हुए मारपीट की और जबरदस्ती अलमारी खुलवाकर रुपए और गहने लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने करीब एक घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर रखा। सिकरोना पुलिस चौकी इंचार्ज तालीम हुसैन ने कहा है कि रात करीब 12:00 बजे करनेरा गांव में नवीन त्यागी के घर में वारदात होने की सूचना मिली है। परिवार वालों के साथ मारपीट की गई है, घायलों का मेडिकल करवा दिया गया है।नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम में भी बदमाशों की तलाश में लगी है। जल्द ही यह सभी लोग पकड़े जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top