जालौन, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना सिरसा कलार के मल्थुआ श्रमधान पर भैंस व्यापारी के साथ चार बदमाशों ने आकर मारपीट की तथा 1 लाख 45 हजार रुपये और मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। कस्बा निवासी शमी खान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे कालपी से अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में मलथुआ श्रमधान पर चार अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल से आए और मोटरसाइकिल रोक कर पहले मारपीट की, उसके बाद 145000 और गाड़ी लेकर भाग गए। थाना अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह ने बताया कि आसपास लगे कैमरों में खोजबीन की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। छानबीन की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा