नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । द्वारका सेक्टर 11 इलाके में बुधवार दोपहर दो बदमाशों ने एक कार चालक से उसकी कार लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपितों का विरोध किया तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कार लूट का फरार हो गए।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान का प्रयास कर रही है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि पीड़ित रजनीश मलिक एक ठेकेदार है। वह द्वारका सेक्टर 11 स्थित पार्क के निर्माण कार्य पूरा करा रहे हैं। पुलिस को दिए बयान में रजनीश ने बताया कि वह लगभग 11.45 बजे वह अपनी इको स्पोर्ट्स कार में दोपहर का भोजन जा रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने उसे जबरन रोका और उसकी गाड़ी में जबरन बैठ गए। आरोपितों में से एक युवक ड्राइवर सीट पर जबकि एक पीछे वाली सीट वाली बैठ गया। ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने कार स्टार्ट की और सेक्टर 10 की ओर भागने लगे। पीड़ित ने आरोपितों का विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपितों के जाने के बाद पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी