Uttar Pradesh

बड़ागांव में शरारती तत्वों ने तोड़ी डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बड़ागांव में चक्काजाम करते ग्रामीण: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के मौजा लछिरामपुर में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। मंगलवार को टूटी प्रतिमा देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। नाराज दलित बस्ती के युवाओं ने एकजुट होकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग कर अनेई—नथईपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इसकी जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस अफसर फोर्स के साथ पहुंच गए।

अनेई—नथईपुर मार्ग पर मौजा लछिरामपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है। सोमवार की देर रात अराजक तत्वों ने प्रतिमा को तोड़ दिया। सुबह ग्रामीणों की नजर प्रतिमा पर पड़ी ताे वे आक्रोशित हो गए। प्रतिमा टूटने की जानकारी पाते ही आसपास गांवों के युवाओं के साथ भीम आर्मी, बसपा और कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता भी जुट गए। लामबंद युवाओं ने मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाक​र वहां पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह ने मौके पर नई प्रतिमा स्थापित कराने के साथ ही शरारती तत्वों को चिंहित कर गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top