वाराणसी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की नजर प्रतिमा पर पड़ी तो वे आक्रोशित हो उठे। आसपास के गांवों के दलित भी लामबंद होकर मौके पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंच गए।
पुलिस अफसर प्रदर्शन कर रहे दलित समाज के युवाओं को समझा बुझा कर शांत करने में जुट गए। युवा प्रतिमा तोड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग करने लगे। अफसरों ने नई प्रतिमा लगाने और शरारती तत्वों के गिरफ्तारी की बात कही तब जाकर दलित युवा शांत हुए। गांव के दलित बस्ती के ही दो लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। पुलिस तहरीर पाते ही शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। चौबेपुर प्रभारी के अनुसार मौके पर स्थिति सामान्य है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव