Uttar Pradesh

मीरजापुर के लाल पुनीत श्रीवास्तव बने लेफ्टिनेंट, पासिंग आउट परेड में बटोरा सैन्य स्टार

माता-पिता फूलचंद और पूनम श्रीवास्तव के साथ पुनीत।

– पुनीत श्रीवास्तव ने बढ़ाया जिले का मान, परिवार में खुशी की लहर

मीरजापुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर के कजरहवा पोखरा निवासी पुनीत श्रीवास्तव ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में पुनीत को सैन्य स्टार से सम्मानित किया गया। यह ऐतिहासिक क्षण पुनीत के माता-पिता, फूलचंद और पूनम श्रीवास्तव के लिए गर्व का पल साबित हुआ।

एयरफोर्स से आर्मी तक का सफर

पुनीत 2021 में एयर ट्रैफिक कंट्रोल शाखा में एयरफोर्स की सेवा करते हुए आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC) के लिए चयनित हुए। यहां से उन्होंने चार साल की कड़ी ट्रेनिंग पूरी कर सेना में अधिकारी बनने का सपना साकार किया। पुनीत की यह यात्रा न केवल उनके लिए बल्कि मीरजापुर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

परिवार में खुशी की लहर

पासिंग आउट परेड के दौरान जैसे ही पुनीत ने सैन्य स्टार ग्रहण किया, उनके माता-पिता की आंखें खुशी और गर्व से चमक उठीं। इस पल को देखकर उनका पूरा परिवार भावविभोर हो गया। पिता फूलचंद ने कहा कि यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन है। पुनीत ने बचपन से ही अनुशासन और मेहनत को महत्व दिया, और आज उसकी लगन ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया।

जिले में जश्न का माहौल

पुनीत की इस सफलता पर उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने बधाई दी। मीरजापुर के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनके जिले का एक युवा सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करेगा। स्थानीय लोगों ने पुनीत को उनके संघर्ष और मेहनत के लिए सराहा।

प्रेरणा बने पुनीत

पुनीत ने अपनी इस उपलब्धि से यह साबित किया है कि यदि मन में संकल्प और मेहनत का बल हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं। मीरजापुर के इस होनहार युवा ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले को प्रेरणा दी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top