मीरजापुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अदलहाट क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बालू, गिट्टी और भस्सी से लदे 37 ट्रकों को जब्त कर हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया था। निगरानी की जिम्मेदारी उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता और हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव को दी गई थी।
हालांकि, 26 दिसंबर की रात चोरी-छिपे 17 ट्रक वहां से भाग निकले। अदलहाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार तीन आरोपियों बाल किशुन यादव, सूरज और सुनील यादव को गिरफ्तार कर सात ट्रकों को बरामद कर लिया।
लापरवाही के कारण पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और ट्रकों की बरामदगी के लिए प्रयास जारी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा