Uttar Pradesh

मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम

d06e22f7757d72b7e9e306a09794c83f_1292786572.jpg
8562c617433a83716c3e86bcde33546d_1815028117.jpg

– मृतकों के परिजनों के रूदन और चित्कार से मातम का माहौल

– हादसे में रामसिंहपुर गांव के दो युवकों,बीरबलपुर गांव के दो सगे भाइयों सहित आठ लोगों की मौत

वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से वाराणसी जिले के दो गांवों में कोहराम मच गया। हादसे में जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर के दो और बीरबलपुर गांव के दो सगे भाइयों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन घायल भी बीरबलपुर के रहने वाले हैं। सभी मजदूर करते थे। दोनों गांव के 13 मजदूर एक ट्रैक्टर पर सवार होकर भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई करने गए थे।

गुरूवार देर रात सभी ट्रैक्टर ट्राली से अपने गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे-पीछे मोटर साइकिल से मजदूरों का मेठ (ठेकेदार) भी चल रहा था। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही कछवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर कटका गांव के समीप पहुंचा तभी अचानक औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर मेठ की बाइक को टक़्कर मारते हुए ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। हादसे में 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन रात में ही आसपास के ग्रामीण जुट गए। हृदय विदारक घटना की जानकारी पाते ही मृतकों और घायलों के घरों में कोहराम मच गया। चहुंओर रूदन और चित्कार से गांव में मातम पसर गया। शुक्रवार सुबह से ही ग्रामीण मृतकों के घर संवदेना जताने पहुंचने लगे। दर्दनाक हादसे में किसी की कोख उजड़ गई तो कई महिलाएं विधवा हो गईं। महिलाओं के करूण चित्कार से मौजूद लोगों की आंखे गीली हो गई। पड़ोस की महिलाएं मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाती रहीं।

पड़ोसियों का कहना था कि सभी लोग मजदूरी का कार्य करते थे और उनके परिवार की माली हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है। जब सभी मजदूर अपने परिवार के जीविको पार्जन के लिए प्रतिदिन की भांति ढलाई के लिए भदोही गए तो उनके परिवार के किसी सदस्य ने सोचा भी होगा कि जो लोग घर से निकल कर जा रहे हैं, वह अब कभी वापस नहीं आयेंगे। दोनों गांवों में हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन बिलखने लगे। दोनों गांव में भी दर्दनाक हादसे की खबर से सभी की आंखे नम हो गई।

उल्लेखनीय है कि मीरजापुर हादसे में मृत मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके पहले प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आ​र्थिक मदद की घोषणा की गई है।

हादसे में मृत मजदूरों के नाम

मृतकों में भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर, सनोहर (25) पुत्र नन्दू निवासी बीरबलपुर, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैया लाल निवासी बीरबलपुर, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंगी निवासी बीरबलपुर, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्ना लाल बीरबलपुर, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलत राम निवासी बीरबलपुर, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद हैं। यह सभी जनपद वाराणसी के रहने वाले थे। वहीं घायलों में आकाश कुमार (18)पुत्र नन्दलाल निवासी बीरबलपुर, जमुनी (26) पुत्र सहती निवासी बीरबलपुर, अजय सरोज (50) पुत्र छब्बन बीरबलपुर गांव जनपद वाराणसी

के ही रहने वाले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top