Uttar Pradesh

मीरजापुर : भूमाफियाओं का तालाब पर अवैध कब्जा, कार्रवाई की मांग

मीरजापुर : भूमाफियाओं का तालाब पर अवैध कब्जा, कार्रवाई की मांग

– मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज, तालाब संरक्षण की अपील

मीरजापुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तरकापुर वार्ड संख्या सात में तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। आवेदक प्रदीप कुमार ने बताया है कि कुछ भूमाफिया द्वारा अनुज श्रीवास्तव के मकान के आगे पुलिया के पास स्थित तालाब पर मिट्टी डालकर अवैध निर्माण कराया जा रहा है।

आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि तालाब क्षेत्र का संरक्षण आवश्यक है और इस प्रकार के अतिक्रमण से पर्यावरण को गंभीर क्षति हो सकती है। प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे इस मामले का स्थलीय निरीक्षण कराकर तालाब पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें।

यह मामला स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है। प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि इस विषय पर तत्काल कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसे अतिक्रमणों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

विभागीय अधिकारियों से जांच की उम्मीद

शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग को मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की संभावना है। क्षेत्रीय नागरिक भी इस मामले को लेकर जागरूकता और समाधान की मांग कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top