CRIME

मीरजापुर : परिजनाें से शादी के लिए इजाजत न मिलने पर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

परिवार की इजाजत न मिलने पर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

मीरजापुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र के नकहरा रेलवे लाइन के पास बुधवार की सुबह एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार पहले उन्होंने जहर खाया और फिर ट्रेन की पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी।घटना के पीछे दोनों के परिवारवालाें की ओर से शादी की अनुमति न देने की बात सामने आई है। इस घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है। स्थानीय लोगों ने सुबह रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top