Uttar Pradesh

मीरजापुर :  अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री काे लिखा पत्र, 19 साल पुराने भूमि अधिग्रहण को रद्द करने की मांग

मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल।

मीरजापुर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । मीरजापुर के ग्राम धौरूपुर, भरूहना एवं राजपुर के निवासियों ने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा 2004 में शुरू की गई धौरूपुर भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना को निरस्त करने की अपील की है।

क्षेत्रीय सांसद व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस योजना को समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान आपसी सहमति नहीं बन पाई और इस बीच ग्रामवासियों ने छोटे-छोटे मकान बनाकर वहां निवास करना शुरू कर दिया।

ग्रामवासियों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण से वे बेघर और भूमिहीन हो जाएंगे, जिससे उनका जीवनयापन कठिन हो जाएगा। 19 साल पुराने इस अधिग्रहण को रद्द करने की मांग करते हुए उन्होंने अपील की है कि यह योजना किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित की जाए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top