Uttar Pradesh

मीरजापुर : निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा से 6474 छात्रों को मिलेगा लाभ

निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा

मीरजापुर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत अब 6474 छात्र कक्षा 1 से 8 तक मुफ्त शिक्षा का लाभ ले सकेंगे। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के विशेष प्रयासों से इस सत्र में 417 नए स्कूलों को आरटीई पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है।

पहले जिले में केवल 371 स्कूल ही आरटीई पोर्टल पर पंजीकृत थे, जिनसे 3658 छात्रों को लाभ मिलता था। अब कुल 788 स्कूल पंजीकृत हो गए हैं, जिससे लाभार्थी छात्रों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है।

जिलाधिकारी ने इस पहल को शिक्षा के प्रति जिले में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आरटीई पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

यह प्रयास सुनिश्चित करेगा कि अधिक से अधिक वंचित वर्ग के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें और समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top