श्रीनगर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मीरवाइज-ए-कश्मीर और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर फारूक ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 25 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में हमले के पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया। भावुक होकर सभा को संबोधित करते हुए मीरवाइज ने कहा कि इस घटना ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को गहराई से झकझोर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने हमारा दिल तोड़ दिया है। जिस तरह से लोगों की पहचान और पूछताछ के बाद उनके परिवारों के सामने बेरहमी से हत्या की गई, वह अविश्वसनीय और भयावह है। उन्होंने कहा कि इस दर्द को हमसे बेहतर कौन समझ सकता है। जिनके प्रियजन उनसे दूर हो गए। जम्मू-कश्मीर के लोग, चाहे वह किसी भी धर्म या पृष्ठभूमि के हों आज खून के आंसू रो रहे हैं।
मीरवाइज ने हत्याओं को अमानवीय बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी आबादी इस जघन्य कृत्य की निंदा करने में एकजुट है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें धैर्य प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
मीरवाइज ने पहलगाम हमले के बाद भारत के अन्य हिस्सों में कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाए जाने के वीडियो और रिपोर्टों पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने हमलों को बेहद परेशान करने वाला बताया और अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को क्षेत्र के बाहर सभी कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इस तरह के सांप्रदायिक हमले बंद करने चाहिए।—————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
