हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । वन गूजर ट्राइबल युवा संगठन के मीर हमजा ने कहा कि वन गुज्जर वर्षों से जंगलों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जंगलों के संरक्षण संवर्द्धन में वन गुज्जरों की महत्वपूर्ण भागीदारी है। जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने में भी वन गुज्जरों की निर्णायक सहभागिता हमेशा ही रहती है।
उन्होंने प्रेस-वार्ता में कहा कि कुछ लोगों द्वारा वन गुज्जरों को लेकर भ्रामक तथ्यहीन प्रचार किया जा रहा है। वनों पर निर्भर समुदायों वन गुज्जर, टोंगिया, घुमुत्तु, अर्ध घुमुत्तु, आदिवासी, वन राजी, खत्ते वासी के अधिकारों व देश के वन्य जीवन के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका को अनदेखा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे पर्वतीय राज्य की अर्थव्यवस्था में वनाश्रित समुदायों का अहम योगदान रहा है। वन संपदा और जंगल के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
राज्य के गठन के समय से सभी समुदाय के लोग शांतिपूर्वक रहते आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग भ्रामक विचारों का आदान प्रदान कर सामाजिक सौहार्द, सामाजिक एकता को खंडित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग वन गुज्जरों को लेकर भ्रामक तथ्यहीन बातों को फैला रहे हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रेस-वार्ता में मुन्नीलाल, अमित राठी, शमशाद, मौहम्मद रफी, सुलेमान, सद्दाम, नजाकत अली, इमरान अली, मुस्तफा, अक्का, नूरशाह आलम आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला