Uttar Pradesh

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अपमान नहीं सहेगा अल्पसंख्यक समाज: प्रदेश सचिव

प्रदर्शन करते सपाई

कानपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्डा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बावजूद सपाइयों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सपा अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने आरोपित धीरज चड्ढा की फोटो पर आग लगा विराेध दर्ज कराया। प्रदेश सचिव ने कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व महिला विधायक नसीम साेलंकी का अपमान अल्पसंख्यक समाज नहीं सहेगा।

सपा विधायक नसीम सोलंकी और तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान आरोपित ने विधायक के साथ-साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी बुरा-भला कहा था। ऑडियो के वायरल होते ही समाजवादियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार रात स्वरूप नगर थाने में हुए हंगामा करने के बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं शुक्रवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव कंवलजीत सिंह मानू ने कार्यकर्ताओं संग संगीत चौराहे पर धीरज चड्ढा के फोटो पर कुछ ऐसा करके विराेध जताया जाे ठीक नहीं था। इसके साथ ही उसकी फोटो काे आग के भी हवाले कर दी। कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि कहा कि वायरल ऑडियो में तथाकथित भाजपा नेता लगातार अखिलेश यादव का अपमान कर रहा है। अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। विधायक नसीम सोलंकी से भी अभद्र भाषा में बात कर रहा है। जहां सीएम 24 घण्टे पहले शहर में आकर एक महिला सम्मेलन कर महिलाओं की उन्नति व विकास की बात कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके महिला विधायक को धमकी दिथा जा रहा है। ऐसे आदमी का समाज मे रहने का कोई अधिकार नहीं है जो महिलाओं का अपमान करता हो।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top