Jharkhand

वक्फ संशोधन कानून के खि़लाफ़ सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक

संबोधित करते झामुमों सांसद

दुमका, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वक्फ संशोधन कानून के विरोध में अल्पसंख्यक समाज के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। अल्पसंख्यक समाज के लोग बुधवार को आउटडोर स्टेडियम में एकत्रित हुए। जहां से रैली निकाली गई।

मुस्लिम कल्याण समिति के अध्यक्ष अब्दुस सलाम ने कहा कि वक्फ संशोधन अल्पसंख्यक समाज को कमजोर करने की साजिश है। मुस्लिम समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। चाहे वह तीन तलाक का मामला हो या फिर अभी वक्फ संशोधन कानून, उनका उद्देश्य हमें नीचा दिखाना है। पूर्वजों की दान की हुई संपत्ति पर समाज कई तरह का निर्माण कराता है। इसमें दूसरे का कोई हक नहीं है। दूसरे को हक देने के लिए केंद्र सरकार ने कानून लाया है।

सीएम से मांग, झारखंड में लागू न करें वक्फ संशोधन कानूनः सांसद

सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि इस देश को आजाद करने में सभी जाति- धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो कानून बनाया। उसमें सभी को अपने-अपने धर्म को मानने का अधिकार दिया गया। इसके बावजूद केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है। हम विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद संख्या बल की बदौलत उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक सदन से पारित करवा दिया। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कानून को झारखंड राज्य में लागू नहीं करें। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top