बांकुड़ा, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांकुड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के प्रताप बागान इलाके में एक इमारत की पांचवी मंजिला से गिरकर एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार को स्कूल से आने के बाद सातवीं कक्षा की छात्रा अद्रिजा दास इमारत के पांचवीं मंजिल की छत पर कपड़े लेने गई थी। कुछ ही देर बाद घर के सामने उसका लहूलुहान शव मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल से लौटते के बाद अद्रिजा की मां वीणा दास ने उनसे छत से कपड़े लाने को कहा। मां की बात पर लड़की छत पर चली गई। बाद में पता चला कि वह छत से गिर गई। रक्तरंजित छात्रा को बांकुड़ा सम्मिलिनी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आवास के सुरक्षा गार्ड राजेश गराई के मुताबिक, दोपहर करीब 2.30 बजे कुछ आवाज आई। उसने देखा कि बच्ची पांच मंजिला मकान के सामने जमीन पर पड़ी है और खून बह रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय