Bihar

हरियाणा से नाबालिग बरामद,अपहर्ता गिरफ्तार 

बेतिया, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के बलथर थाना स्थित एक गांव से अगवा नाबालिग अपहृता को पुलिस ने हरियाणा से घटना के दस दिन बाद बरामद किया है। वहीं अपहर्ता को पुलिस ने पकङने में सफलता पाई है। अपहृता एक आंख से दिव्यांग है।पुलिस नाबालिग को फर्दब्यान व मेडिकल जांच के लिए बेतिया लाई है।

थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि मोबाईल लोकेशन के आधार पर इस घटना के आईओ धीरेन्द्र कुमार यादव अगवा नाबालिग को हरियाणा से बरामद किया है। वही से इसके अपहर्ता अवसानपुर गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बरामद नाबालिग एक आंख से दिव्यांग व मंदबुद्धी है। घटना 20 दिसम्बर की है।

नाबालिग के पिता के शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार युवक समेत उसके माता व पिता समेत चार लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।अपहर्ता ने नाबालिग की मंदबुद्धी का लाभ लेते हुए बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था।बरामद नाबालिग किसके साथ जायेगी इसका फैसला न्यायालय में दर्ज ब्यान के आधार पर निर्णय के बाद निर्धारित होगा।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top