Delhi

नाबालिग की चाकू घोपकर हत्या 

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

पुलिस का कहना है कि नाबालिग के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब 09:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गली नंबर 7 गौतमपुरी के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक 17 साल का नाबालिग है। स्थानीय पुलिस के साथ ही घटनास्थल पर क्राइम व एफएसएल की टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में सीलमपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मृतक नाबालिग की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top