Chhattisgarh

नाबालिग का अपहरण करने वाले दाे आराेपित गिरफ्तार

2 आराेपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के परपा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में दाे आराेपित अनीश ठाकुर एवं दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च 2025 को नाबालिग के परिजन परपा थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी। उन्हें शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे गुमराह कर अपने साथ ले गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नाबालिग की पतासाजी के दाैरान नाबालिग के फोन कॉल्स की हिस्ट्री खंगाली गई। साथ ही उसके करीबियों के यहां भी पता लगाया गया। पुलिस को पता चला कि एक युवक उसे ओडिशा की तरफ लेकर गया है। वहीं पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फोन को ट्रेस करवाया। इसके बाद पुलिस को इनपुट मिला कि वह ओडिशा के नवरंगपुर जिले में है। जिसके बाद परपा से एक टीम को ओडिशा के नवरंगपुर भेजा गया था। पुलिस ने वहां एक घर से नाबालिग को बरामद किया। साथ ही एक युवक अनीश ठाकुर (21) निवासी जैतगिरी काे गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नाबालिग को शादी के लिए भगाकर ले गया था। पुलिस ने कुछ साक्ष्य जुटाए तो पता चला कि नाबालिक को आरोपी के साथ भगाने में दीपक ठाकुर (33) नाम के युवक का भी हाथ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार काे कार्यवाही उपरांत दाेनाें काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top