उत्तर दिनाजपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के ग्वालपोखर थाने का गोदाहाट इलाके से बुधवार को पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने एक ताज़ा बम बरामद किया है। पांचवीं की दिन उक्त इलाके में बम ब्लास्ट से एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गोदाहाट इलाके में फिरदौस नामक का एक शख्स पंडाल बनाने के लिए दुकान में बांस जमा कर रखा था। पंचमी के दिन एक दस वर्षीय नाबालिग उस दुकान के सामने कबूतर पकड़ने गया। तभी बम फट गया। बम फटने से नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। नाबालिग को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल नाबालिग अस्पताल में इलाजरत है। उधर, घटना के बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंची। बाद में उक्त जगह को घेर दिया गया। इसके बाद बुधवार सुबह उक्त जगह पर तलाश शुरू की गई। तलाशी के दौरान एक ताजा बम बरामद हुआ। जिसके बाद बम को तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दुकान में बम कैसे आया? घटना से गोदाहाट इलाके में भय का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार