Delhi

नाबालिग लड़की को पुलिस ने अहमदाबाद से खोजा

नई दिल्ली, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने घर से लापता 15 साल की नाबालिग लड़की को खोज निकाला। नाबालिग को ज्यादा मोबाइल चलाने पर मां ने डांटा था जिससे नाराज होकर वह अपने परिवार को छोड़कर मौसी के घर पहुंच गई। मौसी ने भी उसे छिपाकर रखा। कई दिनों की मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच ने नाबालिग को गुजरात के अहमदाबाद से सकुशल बरामद किया। नाबालिग को दिल्ली लाकर जेजे बोर्ड के समक्ष पेशकर उसे शेल्टर होम भेज दिया गया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि अमर कालोनी निवासी एक परिवार ने छह फरवरी को अपनी 15 साल की बेटी के गायब होने की खबर दी थी। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग अपनी मां का मोबाइल अपने साथ ले गई है। पुलिस ने सीसीडीआर दिखवाया। इसके अलावा 20 मोबाइल नंबर की जांच हुई। इसके बाद नाबालिग की लोकेशन अहमदाबाद गुजरात में मिली। एक टीम को फौरन वहां रवाना कर दिया गया। टीम ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग को ढूंढ निकाला।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top