शादी का दबाव बना रहा था आराेपी चेहरे पर मिले चाकू के निशान, युवक फरार
फरीदाबाद, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । डबुआ कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी की उसके घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कुरुष्मा उर्फ बिल्ली पुत्री अंसार के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पड़ोसी अभिषेक के अनुसार आरोपी पवन नाम का युवक लंबे समय से लडक़ी पर शादी का दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ पहले से ही पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह लडक़ी को जान से मारने की धमकियां दे रहा था। घटना की एक नाबालिग चश्मदीद गवाह है, जिसने बताया कि आरोपी घर में घुसा और उसने चाकू से हमला कर दिया। मृतका के गले और चेहरे पर चाकू के कई निशान मिले हैं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर